कानपुर, बीजेपी नेता विनय कटियार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विनय कटियार को उस वक्त किया गया जब वे फतेहपुर के दंगा प्रभावित जहानाबाद जाने की कोशिश कर रहे थे। कटियार की गिरफ्तारी के बाद से पूरे शहर में तनाव बढ़ गया है। जहानाबाद में चौकसी और भी बढ़ा दी गई है।उन्हें हिरासत में लेकर कानपुर सर्किट हाउस में रखा गया है।
फतेहपुर के दंगा प्रभावित जहानाबाद मे 14 जनवरी को दो समुदायों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने 27 लोगों को दंगा भड़काने के आरप में गिरफ्तार भी किया है जबकि 300 से जयादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विनय कटियार आज जहानाबाद के लिए निकले थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रिवेंटिव कस्टडी में ले लिया। पुलिस को भय था कि उनके वहां जाने से माहौल और बिगड़ सकता है।