Breaking News

बीजेपी विधायक पर सीएमओ ने लगाया बदसलूकी का आरोप

हरदोई , उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  सीएमओ डॉ पी एन चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।

सीएमओ के अनुसार  हरदोई के मल्लावा क्षेत्र से विधायक आशीष सिंह आशु एक एएनएम के स्थानांतरण के लिए उनके कार्यालय में आए थे। सीएमओ का आरोप है कि विधायक ने कक्ष को बंद करके उनके साथ अभद्रता की और धमकी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे मामले से जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत करा दिया है।

वहीं दूसरी तरफ विधायक आशीष सिंह आशु ने सीएमओ के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह अपने इलाके के लिए एक एएनएम के ट्रांसफर के लिए गए थे जहां सीएमओ ने उनके साथ अभद्रता की और कार्यालय का गेट बंद करके उनको बंधक बना लिया। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से अभी कोई कानूनी लिखा पढ़ी नहीं की गई है।