बीपीएड डिग्री धारकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही उच्च प्राथमिक स्कूलों में बम्पर भर्ती करने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार प्रदेश के 32,500 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक-एक खेल अनुदेशकों की नियक्ति पर विचार कर रही है। प्रदेश के बीपीएड डिग्री धारक सालों से नियुक्ति को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। साल के शुरुआत में कैबिनेट मंत्री ने इनसे मुलाकात कर इन्हें समायोजित करने का आश्वासन भी दिया था। प्रदेश सरकार अब अपना वादा पूरा करने जा रही है।
बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर फीडबैक लिया है। साथ ही पद सृजन के अलावा विभाग पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ का भी आकलन करने का निर्देश दिए हैं। स्कूली बच्चों में स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर शनिवार को खेल दिवस मनाने का भी घोषणा की जा सकती है और खेल सामग्री की खरीद के लिए स्कूलों को अलग से बजट मुहैया कराने पर भी विचार किया जा रहा है.
बता दें की