मुंबई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल एक अगस्त से 31 जुलाई 2022 तक के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिये निविदा आवेदन पत्र मंगाये हैं। निविदा आवेदन पत्र एक से 21 जून तक यहां बीसीसीआई मुख्यालय से खरीदे जा सकते हैं। इसकी लागत तीन लाख रूपये है और यह धनराशि वापस नहीं की जाएगी।
इच्छुक कंपनियां अपनी बोली 27 जून दोपहर बजे तक दस्तावेज में उल्लखित स्थानों या फिर बोर्ड द्वारा निर्धारित किसी भी अन्य स्थान पर जमा कर सकती हैं। बीसीसीआई ने समाचार पत्रों में जो निविदा जारी की उसके अनुसार बोर्ड ने किसी भी स्तर पर पूरी बोली प्रक्रिया को रद्द करने या उसमें संशोधन करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है।
चीनी मोबाइल कंपनी विवो ने दो वर्ष के लिये इस टी20 लीग के प्रायोजन अधिकार खरीदे थे। रिपोर्टों के अनुसार उसने के लिये प्रति वर्ष 100 करोड़ रूपये दिये थे। जो भी कंपनी प्रायोजन अधिकार हासिल करेगी वह 2018 से लेकर अगले पांच सत्रों तक मुख्य प्रायोजक रहेगी।