नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट मैच को आर्थिक रूप से और आकर्षक बनाने के लिए मैच फीस को दोगुना कर दिया है। जिसके फलस्वरुप भारतीय खिलाड़ियों को प्रति मैच 7 लाख की जगह अब 15 लाख रुपए मिलेंगे। बीसीसीआई ने रिजर्व प्लेयर्स की फीस भी दोगुनी करते हुए 7 लाख रुपए कर दी है। पहले रिजर्व प्लेयर्स को प्रत्येक टेस्ट मैच में 3.5 लाख रुपए मिलते थे। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बोर्ड मीटिंग में यह घोषणा की। मीटिंग के बाद ठाकुर ने मीडिया को बताया कि टेस्ट क्रिकेट को प्रायोरिटी देना चाहते हैं। हमने यंग प्लेयर्स में टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा पॉपुलर बनाने पर चर्चा की थी।