सेंट किट्स एन्ड नेविस, केरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का 2021 संस्करण 26 अगस्त से शुरू होगा। टूर्नामेंट आयोजकों ने बुधवार को यह पुष्टि की। पिछले महीने सीपीएल आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ सहमति जताई थी कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि टूर्नामेंट का आईपीएल के साथ कोई टकराव नहीं हो। पूरा सीपीएल मूल कार्यक्रम के अनुसार सेंट किट्स एन्ड नेविस में खेला जाएगा।
इस महीने मई में आईपीएल को कोविड 19 के कारण स्थगित किया गया था , तो बीसीसीआई ने शेष 31 मैच सितम्बर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला किया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वेस्ट इंडीज के शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के शेष टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहे बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज बोर्ड से आग्रह किया था कि वह सीपीएल के कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर ले।
सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना था और 19 सितम्बर को समाप्त होना था लेकिन अब यह 26 अगस्त से शुरू होगा और सेमीफाइनल्स 14 सितम्बर को तथा फाइनल 15 सितम्बर को खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत सीपीएल समाप्त होने के तीन या चार दिन बाद होगी।