मुंबई, सोशल मीडिया पर किस्म-किस्म के कॉमेंट से परेशान अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि वह बुद्धिमान होने का नाटक करने से अच्छा बेवकूफ ही रहना पसंद करेंगी। आलिया ने शनिवार को इंडिया टुडे सम्मेलन में कहा, मैं बुद्धिमान होने का नाटक करने से अच्छा बेवकूफ रहना पसंद करूंगी। दुनिया को यह दिखाने के लिए कि मुझे सबकुछ आता है, इसमें बहुत सारी एनर्जी लगती है।
अगर आप अपनी एनर्जी बचाकर रखते हैं तो आप इसका उपयोग कुछ और सीखने में कर सकते हैं। अज्ञानता के बाद ही सच्चा ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर मैं 1970 के दशक के किसी गायक के बारे में नहीं जानती तो ठीक है। समस्या है कि आपके पास जवाब नहीं है तो यह गलत है। उड़ता पंजाब की अभिनेत्री का कहना है कि अगर उन पर चुटकुले बनने बंद हो जाएंगे तो वह परेशान हो जाएंगी।