बुमराह के पंजे से श्रीलंका 109 पर ढेर, भारत को इतने रन की बढ़त

बेंगलुरु,  उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां दूसरे पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका को 35.5 ओवर में 109 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत के पास अब 143 रन की बढ़त है।

श्रीलंका ने अपने कल के छह विकेट पर 86 रन के स्कोर के साथ आज का खेल शुरू किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। भारत ने बुमराह और अश्विन की घातक गेंदबाजी से दिन के पहले ही सत्र में 5.5 ओवर में श्रीलंका के चार विकेट गिरा कर उसे 109 रन पर ऑलआउट कर दिया। दो विकेट बुमराह और दो रविचंद्रन अश्विन के नाम रहे। बुमराह ने इससे पहले कल तीन विकेट निकाले। इस तरह उन्होंने 10 ओवर में 24 रन पर कुल पांच विकेट लिए, जबकि अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिया।

श्रीलंका की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 गेंदों पर 43 और लसित एम्बुलदेनिया ने तीन चौकों के सहारे 38 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके अलावा सभी श्रीलंकाई बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

Related Articles

Back to top button