Breaking News

बेटे का शव देख मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थियां

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में आईटीआई चौराहे के पास एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत से आहत उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। दोनो शवो का एक साथ यमुना नदी के किनारे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आईटीआई चौराहे के पास बीती रात 32 साल के शिवम श्रीवास्तव की मौत हो गई। सूचना उसके घर पहुंची तो मां वन्दना श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ गई। नाजुक हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

रोडवेज से रिटायर्ड सीनियर फोरमैन सतीश कुमार के पुत्र शिवम श्रीवास्तव (32) देर रात करीब 11 बजे आईटीआई की ओर से अपने घर वापस आ रहा था कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर बड़ा भाई शुभम और उसकी मां 59 वर्षीय वंदना श्रीवास्तव देर रात जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे को मृत अवस्था में देख मां की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन भी दिया लेकिन मां वंदना श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया।