Breaking News

बेटों को ऐसी तरबीयत दें कि वे महिलाओं की इज्जत करना सीखें- शाहरुख

sarukh khanमुंबई, नए साल के मौके पर बेंगलुरू में छेड़छाड़ की घटना को लेकर उपजे चौतरफा आक्रोश के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इसकी आलोचना की है और कहा है कि मां-बाप को अपने बेटों को ऐसी तरबीयत देनी चाहिए कि वे महिलाओं की इज्जत करना सीखें। 31 दिसंबर को बेंगलुरू शहर में नए साल का जश्न उन कई महिलाओं के लिए दुःस्वप्न बन गया जिनके साथ भारी तादाद में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कथित रूप से छेड़छाड़ हुई और देश भर में इस पर लोगों का आक्रोश फूटा। इस बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने संवाददाताओं को बताया, अन्य सेलीब्रिटी कलाकारों ने इस पर जो कुछ भी कहा है, मेरी भावना भी बिल्कुल वैसी ही है।

मेरा मानना है कि यह बिल्कुल गलत है। हम सभी मां-बाप को अपने बेटों को ऐसी तरबीयत देनी चाहिए कि वे छोटी उम्र से ही महिलाओं की इज्जत करना सीखें। 51 वर्षीय अभिनेता मुंबई में बीती रात डिजाइनर अर्चना कोचर के विशेष फैशन शो पर बोल रहे थे। महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर शाहरुख ने कहा कि महिलाओं के साथ बेहद इज्जत से पेश आना चाहिए, चाहे वह पेशेवर हों या आम गृहणी। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि महिलाएं मेरे दिल के बेहद करीब हैं, मेरी बेटी, मेरी मां, तमाम लड़कियां मेरे दिल के करीब हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम यह स्वीकार करें और यह सुनिश्चित करें कि वे (महिलाएं) इस धरती पर सबसे अधिक सम्मानित शख्स हैं। अभिनेता ने जोर देते हुए कहा, अगर वे नहीं होंगी तो हम यहां नहीं होंगे। कामकाजी महिलाएं, गृहणियां, वो तमाम महिलाएं जो इस दुनिया में हैं उनकी इज्जत करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *