सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के दौरे पर सोनभद्र जिले की यात्रा पर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार संकलपबद्ध है।
जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति का आकलन करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने आज जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर, इमरजेन्सी वार्ड, मरहम पट्टी कक्ष, पोस्ट नेटल वार्ड, लेबर रूम व प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, एनआरसी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों व मरीजों के तीमारदारों से बात चीत की और बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार आम नागरिकों के भलाई के प्रति तत्पर है। सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई और अस्पताल में आने वाले मरीजों का मुकम्मल इलाज किया जाये और सभी को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराई जायें।
इस दौरान राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ अनिल कुमार मौर्य, विधायक दुद्धी राम दुलारे गौंड़, उपाध्यक्ष काशी प्रान्त भाजपा रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चैबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर एस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ के कुमार व माननीय जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।