नई दिल्ली, बेहिसाब काला धन पैदा करने के संदेह में 500 शेल कंपनियों पर कार्रवाई के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने दोनों की पहचान जीडी रेड्डी और के लियाकत अली के तौर पर की है और बताया कि इन संदिग्ध कंपनियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के दौरान अलग अलग मामलों में उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
ईडी ने एक अप्रैल को 16 राज्यों में छापेमारी की थी और संदिग्ध कंपनियों की धरपकड़ के लिये जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बाजारों, कारोबारी केंद्रों, आवासीय परिसरों और यहां तक कि किराये पर लिये गये घरों पर भी कथित रूप से छापा मारा था। जांच एजेंसी इन संदिग्ध कंपनियांे को देश में काला धन की रीढ़ मानती है। इन टीमों ने हरियाणा के कुछ इलाकों के अलावा कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, पणजी, कोच्चि, बंेगलूरू, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़, जालंधर, श्रीनगर और इंदौर जैसे शहरों में कम से कम 110 स्थानों का दौरा किया था। यह मुहिम पीएमओ के उस हालिया निर्देश का हिस्सा थी, जिसमें इन कंपनियों के अवैध संचालनों पर नजर रखने के लिये कहा गया था।