नई दिल्ली, बैंक खातों से नकद निकासी की सीमा 13 मार्च से खत्म हो जाएगी। इस आशय की घोषणा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 20 फरवरी से बचत खातों से सप्ताह में 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे।
आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने बुधवार को मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा करते हुए बताया कि बचत खातों से नकद निकालने की सीमा दो चरणों में खत्म की जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से नकद निकासी की सीमा को सप्ताह में 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा। वहीं 13 मार्च के बाच नकद निकासी पर लगी सीमा पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। पटेल ने 2000 और 500 रुपये की नकली मुद्रा मामले पर कहा कि नोटबंदी के बाद जारी नए 2000 और 500 रुपये के नोटों को कॉपी करना आसान नहीं है। जो जाली नोट मिल रहे हैं वे फोटोकॉपी हैं।