बैंकों की कतार में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दे सरकार- रामगोपाल यादव

ramgopal_1
नई दिल्ली,  सपा महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में यह मांग की है कि सरकार उन लोगों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रूपए का मुआवजा दे जिनकी मौत बैंकों के बाहर कतार में लगने की वजह से हुई।

रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में कहा कि, नोटबंदी की वजह से जो लोग बैंकों की कतार में खड़े हुए और उनकी मौत हो गई इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। सरकार को चाहिए कि वह मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रूपए का मुआवजा दे। देश मे आठ नवंबर से नोटबंदी लागू होने के बाद से देशभर मे बैंकों की कतार में खड़े और परेशानी के कारण मरने वालों की संख्या १०० के करीब पहुंच गई है। इनमे से ज्यादातर लोग निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के हैं। सपा महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि एेसे लोगों की मौत की जिम्मेदार केन्द्र सरकार है।

Related Articles

Back to top button