मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
अक्षय कुमार इन दिनों जैसेलमेर में ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक गैंगस्टरका है। फिल्म में उन्हें सुधारने का जिम्मा पत्रकार बनीं कृति सैनन के कंधों पर है। इस फिल्म में अक्षय अवधी के टच वाली हिंदी बोलते दिखेंगे। इसके लिए वे फिल्म के सेट पर ही असिस्टेंट डायरेक्ट से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है।
गौरतलब है कि ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय और कृति के अलावा अरशद वारसी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिकायें है। फिल्म की शूटिंग जैसेलमेर में ही कंप्लीट कर ली जाएगी।