मुंबई , हिंदी फिल्म जगत में इस साल कई असरदार मूल कहानियों का जलवा परदे पर देखने को मिला लेकिन इसके संगीत में नवीनता गायब रही और अधिकतर 80 और 90 के दशक के चर्चित गानों को आधार बनाकर रीमिक्स पेश किया गया ।
आजकल ‘रीक्रीएट वर्जन’ कहे जा रहे रीमिक्स गाने का चलन साल 2017 के पहले महीने में शाहरूख खान की आयी ‘रईस’, रितिक रोशन की काबिल और श्रद्धा कपूर की ‘‘ओके जानू’’ ने शुरू किया । ‘रईस’ में ‘लैला मैं लैला’ जबकि ‘काबिल‘ ‘सारा जमाना’ रीमिक्स गाना सुनने को मिले । इसी तरह ‘ओके जानू’ में ‘हम्मा हम्मा’ का इस्तेमाल हुआ ।
अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘मोहरा’ फिल्म के अपने सुपरहिट गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ का रीमिक्स संस्करण मस्तान के अभिनेता बेटे मुस्तफा की पहली फिल्म में पेश किया ।