बॉलीवुड में कमबैक करेगी श्वेता बसु प्रसाद

Shweta-Basu-Prasadमुंबई,  टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद बॉलीवुड में फिर से काम करने जा रही है। टीवी पर प्रसारित चंद्रनंदिनी के जरिये लोगों के दिलों में छाप छोडने वाली श्वेता एक बार फिर से बडे परदे का रुख कर रही हैं। वह करण जौहर के बैनर की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की मुख्य भूमिका है।

श्वेता कई धारावाहिकों के साथ साथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। श्वेता ने छोटे पर्दे परकहानी घर घर की,करिश्मा का करिश्मा, डर सबको लगता हैजैसे धारावाहिकों में काम किया है। श्वेता मकड़ी, इकबाल, वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी है। श्वेता इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘चन्द्रनंदिनी’ में नजर आ रही है। इस धारावाहिक में श्वेता नंदिनी की भूमिका निभा रही है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया में श्वेता एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखेंगी।

Related Articles

Back to top button