Breaking News

बोनर, होल्डर ने हारते हुए मैच को ड्रा कराया

नार्थ साउंड,  ऑलराउंडरों नक्रमाह बोनर (38) और जेसन होल्डर (37) की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन रविवार को दूसरी पारी में 70.1 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बना कर मैच ड्रा कराने में सफल रहा।

64 रन पर चार विकेट खोने के बाद मैच पूरी तरह से वेस्ट इंडीज के नियंत्रण से बाहर था और इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन बोनर और होल्डर दोनों दीवार की तरह क्रीज पर खड़े रहे और दोनों छोर से कोई विकेट न खाे कर हारता हुआ मैच ड्रा करा दिया।

इंग्लैंड के कल के एक विकेट पर 217 रन के स्कोर के साथ आज आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ। जैक क्रॉली (121) और कप्तान जो रूट (109) के के शानदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने 88.2 ओवर में छह विकेट पर 349 रन पर पारी घोषित की और वेस्ट इंडीज को 285 रन का लक्ष्य दिया।

वेस्ट इंडीज इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गया और शुरुआत में ही लगातार विकेट खो दिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच और बेन स्टोक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 67 के स्कोर पर शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, हालांकि फिर नक्रमाह बोनर और जेसन होल्डर अंगद की तरह क्रीज पर जम गए और अंत तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। परिणास्वरूप मैच ड्रा हो गया। बोनर ने आठ चौकों की मदद से 108 गेंदों पर 38, जबकि होल्डर ने तीन चौकों के सहारे 101 गेंदों पर 37 रन बनाए।

बोनर को पहली पारी में शतकीय पारी और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 38 रन बनाने के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।