लखनऊ, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उत्तर प्रदेश में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है।
राज्य सरकार के प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने शनिवार को इस संबंध में भारत सरकार के फैसले के अनुपालन में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को निधन होने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 11 सितंबर को देशव्यापी स्तर पर राजकीय शोक की घोषणा की है।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का इंग्लैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। उनके निधन पर घोषित राजकीय शोक के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह के आयोजित नहीं किये जाएंगे।