लंदन/नई दिल्ली, ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के लिए वीजा के नियम सख्त किए जाने के बीच देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के लिए आने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले बरसों की तुलना में तीव्र कमी आई है। आज जारी नये आंकड़ों में यह दावा किया गया है।
ब्रिटेन की हायर एजुकेशन स्टैटिस्टिक एजेंसी ने इस बात का खुलासा किया है कि यूरोपीय संघ में बाहरी छात्रों के मामले में भारतीय तीसरी सबसे बड़ी श्रेणी हैं। उनकी संख्या में 2015-16 में पिछले साल की तुलना में नौ फीसदी की कमी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि भारत ने 44 फीसदी के साथ सर्वाधिक गिरावट 2011-12 में दर्ज की थी।