लंदन, कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,385 नये मामले सामने आये हैं।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,94,785 हो गयी है। इस दौरान कोरोना के 315 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,783 हो गयी।
ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक 2.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया है। इसी प्रकार के प्रतिबंध स्कॉटलैंड, वेल्स और नार्दन आयरलैंड में लगाए गए हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 22 फरवरी को लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना के बारे में लोगों को बताया था। ब्रिटेन में स्कूलों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है।