ब्रेट ली ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, ये कहा..

चेन्नई, आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तकनीक को त्रुटिहीन करार देते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज ने आफ स्टंप से बाहर की समस्या को सुलझा दिया है। कोहली की तकनीक त्रुटिहीन है। पिछले कुछ वर्षों में उसने काफी सुधार किया है और अब उसकी तकनीकी काफी अच्छी हो गयी है। कुछ साल पहले तक कहा जाता था कि वह विकेट के पीछे कैच दे देता है।

एक गेंदबाज के रूप में आप कुछ साल पहले तक ऐसा कर सकते थे लेकिन अब उसने इसे बदल दिया है। उन्होंने कहा, वह रनों का भूखा है। हां वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन उसकी मानसिक मजबूती, उसकी ढेर सारे रन बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही वह आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हमने अभी कोहली का सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है। अभी उसे काफी वर्षों तक खेलना है। वह अभी वास्तव में युवा है।

Related Articles

Back to top button