भंसाली की इंशाअल्लाह में सलमान को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर
September 11, 2019
मुंबई, बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ,सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म इंशाअल्लाह बनाने वाले थे। जबसे सलमान खान ने ये प्रोजेक्ट छोड़ा है, सलमान के रिप्लेसमेंट को लेकर ये प्रोजेक्ट सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच ऐसी चर्चा हुयी कि भंसाली ने ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया है ,लेकिन इंशाअल्लाह बन रही है और आलिया अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
सलमान खान की जगह फिल्म के लिये पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह का नाम सामने आया। अब इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन हाल ही में संजय लीला भंसाली से मिले।
कहा जा रहा है कि ये मुलाकात इंशाअल्लाह को लेकर हो सकती है। दूसरी तरफ आलिया को भी भंसाली के ऑफिस से खुश होकर निलकते हुए देखा गया। ऋतिक रोशन इससे पूर्व संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में काम कर चुके हैं।