भाजपा-आम आदमी पार्टी ने मिलकर किसानों को जबरन धरना स्थल से हटाया : मललिकार्जुन खरगे

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मललिकार्जुन खरगे ने आम आदमी पार्टी(आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को किसान विरोधी करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इन दोनों ने किसानों के खिलाफ सांठगांठ की है और देश के अन्नदाताओं को जबरन धरना स्थल से हटाया है।

मललिकार्जुन खरगे ने कहा,“ऐसा प्रतीत होता है कि दो किसान विरोधी पार्टियों ने देश के अन्नदाता के विरोध में अब साँठगाँठ कर ली है। पहले किसानों को पंजाब सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया, फ़िर उनको जबरन धरना स्थल से हटाया।”

उन्होंने कहा,“पंजाब पुलिस द्वारा वरिष्ठ किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल और श्री सरवन सिंह पंधेर की जबरन हिरासत में लिए जाने की जितनी निंदा की जाए कम है। सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा-आप दोनों ही किसानों की अपराधी रहीं हैं। देश नहीं भूला है- मंदसौर, मध्य प्रदेश का भाजपाई शासन जब किसानों पर गोलियां बरसाई गई थी। लखीमपुर-खीरी में मोदी सरकार के मंत्री-पुत्र ने किसानों को कैसे कुचला था।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,“कैसे केजरीवाल की रैली में एक राजस्थान के किसान ने 2015 में फाँसी लगा ली थी और वे निष्ठुर बने तमाशा देख रहे थे। मोदी जी का किसानों से किया गया एमएसपी का वादा हो, या आम आदमी पार्टी का दिल्ली में तीन काले क़ानून को फुर्ती से लागू करना हो, इन दोनों पार्टियों ने देश के हमारे अन्नदाता से विश्वासघात किया है। देश के 62 करोड़ किसान, इन किसान-विरोधी पार्टियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।”

Related Articles

Back to top button