नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों को बचाती है तो ओवैसी एनआइए द्वारा आतंकी घटनाओं में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को बचाते हैं।
उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि कौन दोषी है और कौन नहीं लेकिन उन्हें लगता है कि भाजपा बम धमाके में शामिल हिंदू आरोपी को बचा रही है जबकि ओवैसी आतंकी घटना के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम आरोपी को बचा रहे हैं। आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एलान किया था कि उनकी पार्टी उन पांचों युवकों को कानूनी सहायता पहुंचाएगी जिन्हें एनआईए ने आतंकी संगठन आइएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।