अखिलेश यादव ने कहा कि ताजमहल पूरी दुनिया में भारत की पहचान है. पर्यटन के हिसाब से सबसे अधिक ‘रेवेन्यू’ देने वाली धरोहर है. उसे ना कोई मिटा सकता है और ना बदल सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि ताजमहल देखने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति भी आते है. सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि यदि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल जाएंगे तो इससे समाजवादी सबसे ज्यादा खुश होंगे. वह तस्वीर देखने लायक होगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साथ में ओपीयम (अफीम) की पुड़िया लेकर चलती है. जहां मुद्दा नही मिलता वहां ओपीयम की भावनात्मक खुराक दे देती हैं. उन्होने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी बिना तैयारी के लागू की गई. वहीं नोटबंदी और जीएसटी से देश तबाह हो गया है. विकास रुक गया है. व्यापारी किसान सभी परेशान हैं. भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है. कर्जमाफी का वादा भी पूरा नहीं हुआ.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार चल रही है. केवल ध्यान हटाने के लिए मुद्दे लाए जा रहे हैं. सरकार बताए की शिक्षामित्रों, बेरोजगारों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि सूबे की डबल इंजन वाली सरकार ने आशा, रसोईया, किसानों और गरीबों की उम्मीदों को तोड़ा.
मेरठ में फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के मंच से रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव आज दोपहर परतापुर हवाई पट्टी पर उतरे. वह पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के घर गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वे करीब डेढ़ घंटा यहां रहे. उन्होने फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद की बेटी-दामाद को आशीर्वाद दिया.