Breaking News

भाजपा ने घोषित किये मेयर प्रत्याशी, देखें पूरी लिस्ट…….

लखनऊ,  भारतीय जनता पार्टी ने  बरेली और फिरोजाबाद नगर निगम महापौर के उम्मीदवार घोषित कर दिए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने फिरोजाबाद व बरेली से मेयर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बरेली नगर निगम से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी के तौर पर उमेश गौतम को पेश किया है.

वहीं फिरोजाबाद से नूतन राठौर को पार्टी का अधिकृत महापौर प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों के लिए मेयर प्रत्याशी का ऐलान पूरा कर लिया है. बीजेपी ने अयोध्‍या से ऋषिकेश उपाध्‍याय, कानपुर से प्रमिला पांडे, मेरठ से कान्ता कर्दम और आगरा से नवीन जैन को उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं लखनऊ से संयुक्ता भाटिया, गोरखपुर से सीताराम जायसवाल और इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता नंदी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. ये है  यूपी के 16 नगर निगमों से भाजपा के मेयर उम्मीदवार कि लिस्ट.

1. लखनऊ– संयुक्ता भाटिया
2. अलीगढ़– डॉ. राजीव अग्रवाल
3. वाराणसी– मृदुला जायसवाल
4. मथुरा– डॉ. मुकेश आर्य बंधु
5. झांसी– रामतीर्थ सिंघल
6. मुरादाबाद– विनोद अग्रवाल
7. गाजियाबाद– आशा शर्मा
8. सहारनपुर– संजीव वालिया
9. बरेली– उमेश गौतम
10. फिरोजाबाद– नूतन राठौर
11. इलाहाबाद–अभिलाषा गुप्ता
12. अयोध्या– रिषीकेश उपाध्याय
13. गोरखपुर–सीताराम जायसवाल
14. कानपुर– प्रमिला पाण्डेय
15. मेरठ–कान्ता कर्दम
16. आगरा– नवीन जैन