अगरतला, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज की है। पार्टी ने उन पर एक रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कथित तौर पर ‘‘हत्या का आरोपी” कहने का आरोप लगाया है।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अशोक सिन्हा ने रविवार को आरोप लगाया कि गांधी ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का “उल्लंघन” किया है क्योंकि उन्होंने खुमुलुंग में 20 मार्च की रैली के दौरान अपने भाषण में शाह को “हत्या का आरोपी’’ कहा था। भाजपा नेता ने कहा कि शाह के खिलाफ हत्या के ‘झूठे मामले’ को उच्चतम न्यायालय ने 2014 में खारिज कर दिया था।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान अमित शाह के खिलाफ हत्या का झूठा मामला दर्ज किया गया जिसे 2014 में खुद उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था। गांधी ने खुमुलुंग में रैली के दौरान राजनीतिक लाभ लेने के लिए तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा।”सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने 23 मार्च को उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।”