Breaking News

भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या और‌ बेईमानी की है‌: शिवपाल यादव

फिरोजाबाद, समाजवादी पार्टी के महामंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने चुनाव में लोकतंत्र की हत्या और‌ बेईमानी की है। चुनाव आयोग की कार्य शैली पारदर्शी नहीं है।

समाजवादी पार्टी के महामंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में फिरोजाबाद आने पर मीडिया रुबरु होते हुए दिल्ली और मिल्कीपुर के चुनाव के संबंध में कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है चुनाव में बेईमानी की है फिर भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी मिल्कीपुर में भी समाजवादी पार्टी से कडी चुनावी टक्कर है। ‌

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग को कफ़न भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यवाही भी पूर्ण ‌पारदर्शी नहीं रही है। कुभ्म व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाते उन्होंने‌ कहा कि सरकार ने केवल बजट खर्च किया है उचित व्यवस्थाएं नहीं की जबकि उनकी समाजवादी पार्टी सरकार ने दो बार कुंभ कराया तो किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हुई थी।