Breaking News

भाजपा नेताओं के कमीशन लेने की बात बताने वाली, महिला पार्षद हुयी निलंबित

जूनागढ,  आडियो टेप प्रकरण मे, भाजपा नेताओं के कमीशन लेने की बात कहने वाली भाजपा महिला पार्षद को निलंबित कर दिया गया है। सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के शासन वाली जूनागढ महानगरपालिका की  महिला पार्षद को निलंबित कर किया गया है।

वार्ड संख्या 11 की पार्षद चंद्रिकाबेन रखासिया और एक ठेकेदार की बातचीत का एक आडियो टेप हाल में सार्वजनिक हुआ था जिसमें वह उसको यह कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि महानगरपालिका से जारी होने वाले हर चेक पर पार्टी के नेता कमीशन लेते हैं। उन्होंने दावा किया है कि इसके लिए अमित शाह से भी इजाजत ले ली गयी है। इस आडियो टेप में उन्होंने मौजूदा महिला मेयर आद्यशक्ति मजूमदार और अन्य नेताओं के नाम लिया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं ने महंगे आईफोन भी खरीदे हैं।

जूनागढ भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष शशिकांत भीमाणी ;श्रीमती रखासिया ने इन पर भी कमीशन लेने का आरोप लगाया था ।  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सात दिन में अगर उन्होंने इस मामले में उचित जवाब नहीं दिया तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।