भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में लगे सपा के नारे

रामपुर, समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सपा की खुमारी अभी उतरी नहीं है। इसका उदाहरण यहां भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के चुनाव प्रचार के दौरान दिखा जब कई नये नवेले भाजपा कार्यकर्ता सपा के पक्ष में नारेबाजी कर गये हालांकि आपत्ति के बाद उन्हे अपनी भूल का अहसास हुआ। इस प्रचार का वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल, हेट स्पीच के मामले में सजा पाये पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है जिसके बाद ये सभी नेता भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के प्रचार पर निकले हुए थे। इस दौरान साइकिल पर बटन दबाने का नारा लगा दिया गया, जबकि भाजपा प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल है। इस पर लोगों की भीड़ ने आपत्ति जताई, तो फौरन इस बात को सही किया गया और फिर कमल के फूल के नारे लगे।
वहीं इसका किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल भी कर दिया, जो रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button