मथुरा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने स्वीकार किया कि अभी पार्टी में शामिल प्रांतीय मुसलमान नेता इस लायक नहीं हैं कि उन्हें इस चुनाव में उतारा जा सके। मुसलमान को भाजपा की ओर से विधान सभा का उम्मीदवार न बनाए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इसका निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति लेती है और मैं स्वयं भी उसका एक सदस्य हूं। समिति को यह देखना होता है कि जो कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर रहा है उसका उस क्षेत्र में क्या प्रभाव है जिस क्षेत्र से वह चुनाव लड़ना चाहता है।
उन्होंने कहा, पार्टी में सभी धर्म, जाति व वर्गों से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। लेकिन उसमें यह भी देखा जाता है कि कौन, कहां से सीट निकाल सकता है। यदि किसी भी कार्यकर्ता को क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त समझा जाता है तो उसे टिकट अवश्य दिया जाता है। हुसैन ने माना, इस समय पार्टी में ऐसा कोई मुस्लिम कार्यकर्ता नहीं था जिसे जिताऊ उम्मीदवार मानते हुए वर्तमान चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाता। भविष्य में यदि कोई मुस्लिम कार्यकर्ता इस स्तर का दावेदार हुआ कि वह सीट निकाल सके, तो उसे अवश्य टिकट दिया जाएगा। उन्होंने मणिपुर का उदाहरण देते हुए बताया, पार्टी को वहां ऐसा एक मुस्लिम उम्मीदवार (अनवर हुसैन) मिला तो उसे पार्टी का टिकिट देकर प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, समाजवादी पार्टी ने अपनी पांच साल की नाकामी छिपाने के लिए ही कांग्रेस से गठबंधन किया है। इस सरकार में गुण्डागर्दी चरम पर है। मथुरा का जवाहर बाग काण्ड इस बात का गवाह है। उन्होंने इससे पूर्व मथुरा से भाजपा के प्रत्याशी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा के साथ शहर के कई मुहल्लों का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों से उनके लिए वोट मांगे।