भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भुवनेश्वर में आज

भुवनेश्वर,  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से भुवनेश्वर के जनता मैदान में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। इस बैठक को लेकर भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री आज को दोपहर बाद 3.30 बजे भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला सीधे राजभवन पहुंचेगा, जहां पर भाजपा महिला मोर्चा की की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। रात को प्रधानमंत्री राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे।

इसके बाद वे लिंगराज महाप्रभु के दर्शन करने जाएंगे। भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंच गए। बीजू पटनायक हवाईअड्डे से बाहर आते ही केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान व भाजपा के राज्य अध्यक्ष बसंत पंडा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हवाईअड्डे से एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी कार्यालय तक लाया गया।

Related Articles

Back to top button