नई दिल्ली, आतंकियों पर लगाम लगाने में पाकिस्तान नाकाम है। पाक की फौज और हुक्मराम बेशर्मी के साथ सबूतों को मानने से इनकार कर देते हैं जिससे उनके नापाक इरादों की जानकारी सामने आती है। इसमें शक नहीं है कि पाक की जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं हो रहा है। लेकिन बदले की कार्रवाई में पाक का जवाब नहीं है। जासूसी के मामले में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जब भारत ने पाक उच्चायोग में तैनात महमूद अख्तर को भारत छोड़ने का फरमान सुनाया तो पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई की निंदा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कोई पुख्ता वजह नहीं बतायी गई है। पाक ने की बदले की कार्रवाई: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात अधिकारी सुरजीत सिंह को पाकिस्तान की सरकार ने देश छोड़ देने को कहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त से कहा गया कि पाक सरकार ने सुरजीत सिंह को अयोग्य घोषित किया है। पाक के विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों पर गहरी चिंता जाहिर की है और इसे वियना समझौते और कूटनीतिक नियमों के खिलाफ बताया है। भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सुरजीत सिंह और उनके परिवार को 29 अक्टूबर तक वापस भेज दें। पाकिस्तान द्वारा ये कार्रवाई भारत में पाकिस्तान उच्चायोग पर लगे जासूसी के आरोपों के बाद की गई है।