तोरांग, पूजा वस्त्रकर (67)और स्नेह राणा (नाबाद 53) के बीच 122 रनों की साझेदारी और राजेश्वरी गायकवाड (31 रन पर चार विकेट)की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक पदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से पीटकर रनों के लिहाज से अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए और पाकिस्तान को 43 ओवर में 137 रन पर समेट दिया। महिला विश्व कप इतिहास में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे अधिक रनों के अंतर की जीत हैं 186 (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2017), 154 (बनाम नीदरलैंड्स, 2000) और 141 (बनाम श्रीलंका, 2000)।पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।