भारत में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी हाफ गर्लफ्रेंड

मुंबई,  श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड 19 मई को भारत में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। एनएच स्टूडियोज ने मोहित सूरी निर्देशित फिल्म के वितरण अधिकार हासिल किए हैं। एनएच स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक श्रेयांस हीरावत ने एक बयान में कहा, चेतन भगत जैसे लेखकों की किताबों पर आधारित फिल्में युवाओं को बेहद पसंद आती हैं, जैसा कि हमने पहले भी देखा है।

हम हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी और कलाकारों के अभिनय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हीरावत ने कहा, किसी भी फिल्म की सफलता के लिए उसे दर्शकों तक पहुंचाना जरूरी है। हमारी पिछली फिल्म बेगम जान की कहानी बेहद अलग और दमदार थी। हाफ गर्लफ्रेंड की तुलना में बेगम जान अधिक परिपक्व दर्शकों के अनुरूप है। इसलिए हमने उसे 956 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया था। हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button