नयी दिल्ली, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 13,216 नये मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार इससे कुल मामले बढकर 4,32,83,793 हो गए। इस बीमारी से 18 और लोगों ने दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई।
जानकारी के अनुसार 8,148 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इससे ठीक होने वालों की संख्या 4,26,90,845 हो गई है। रिकवरी दर 98.63 फीसदी है तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 68,108 है।
बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना के 85.73 करोड़ टेस्ट किये जा चुके है तथा देश में चल रहे राष्ट्रव्यापी वैक्सीन अभियान के तहत अब तक 196 करोड़ लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।