फरीदाबाद, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने आज भारतीय क्रिकेट के भविष्य को उज्ज्वल बताया और कहा कि युवा खिलाड़ी बहुत जल्दी खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने में सक्षम हो गए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कपिल ने कहा, भारत में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
सभी नए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें नई प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करके उनका हौसलाअफजाई करने की जरूरत है। भारत की 1983 की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान कपिल ने यहां दसवें मानव रचना कारपोरेट क्रिकेट कप के फाइनल में मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियों से कहा, समय के साथ क्रिकेट का स्वरूप भी तेजी से बदल रहा है और उभरते खिलाड़ी भी उसी अनुरूप खुद को ढाल रहे हैं। इस दिग्गज आलराउंडर ने कहा, आईपीएल व घरेलू मैचों में नए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहे है और पिछले करीब दो साल के दौरान भारतीय टीम में ऐसे अनेक चेहरे आए है, जिन्होंने कम समय में बेहतर मुकाम हासिल कर लिया है।