नई दिल्ली, भारत में बैडमिंटन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खेल सामग्री बनाने वाली जापानी कंपनी योनेक्स ने शनिवार को भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की। योनेक्स की यह फैक्ट्री आईटी के लिए मशहूर बेंगलुरू में स्थापित की गई है, जहां मई में उत्पादन शुरू हो जाएगा। कम्पनी ने कहा है कि उसकी यह पहल मेक इन इंडिया अभियान का नतीजा है।
भारत में अपनी पहली सहायक कंपनी खोलने जा रही योनेक्स की कोशिश उच्च स्तरीय रैकेट्स बनाने की होगी जो स्थानीय लोगों की जरूरत को पूरा करें। योनेक्स मेड इन इंडिया रैकेट के साथ अपने निर्माण कार्य की शुरुआत करेगी। यह रैकेट योनेक्स की मशहूर फ्रेम इसोमेट्रीक फ्रेम से बनाए जाएंगे।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, भारतीय खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सफलता को देखते हुए भारत में बैड़मिंटन काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसी कारण बैडमिंटन उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है। बयान के मुताबिक, इस बढ़ती मांग की पूर्ति करने के लिए योनेक्स ने भारत में ही रैकेट्स बनाने का फैसला किया है।