Breaking News

भारतीय कोच का लक्ष्य फीफा अंडर-17 विश्व कप में क्वार्टरफाइनल में पहुंचना

 

नई दिल्ली, भारत के अंडर-17 कोच लुई नोर्टन डि माटोस ने आगामी फीफा विश्व कप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है और उन्होंने यह उम्मीद तकनीक और रणनीति में सुधार के अलावा युवा खिलाड़ियों के जज्बे को देखकर लगायी है। डि माटोस को इस साल मार्च में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और थोड़े समय में ही उन्होंने टीम को इस तरह का बनाने की कोशिश की है कि वह सर्वश्रेष्ठ टीमों को टक्कर दे सके।

डि माटोस ने कहा, जब हम लक्ष्यों के बारे में बात करते हैं तो हम आमतौर पर टीम को मिली जीत के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यह क्वार्टरफाइनल में पहुंचना है। हमारा यही सपना है। हम प्रबल दावेदारों और मजबूत टीमों से जूझने के लिये सबकुछ करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा, अंतिम उद्देश्य दुनिया को हमारी प्रगति और हमने जो विकास किया है वो दिखाना है।

साथ ही यह कि भारतीय फुटबाल खिलाड़ी अच्छी फुटबाल खेल सकते हैं और यह भी कि हमारे पास बेहतर भविष्य की उम्मीद है। टीम ने छह से 28 अक्तूबर तक छह स्थानों पर होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये यूरोप का दौरा भी किया था।