जयपुर, भारत की यूथ बालक हैंडबॉल टी ने यूथ व जूनियर पुरुष आईएचएफ ट्रॉफी (जोन टू एशिया) में बांग्लादेश को 56-36 से हराकर खिताब जीता। सवाई मान सिंह स्टेडियम में रविवार रात संपन्न चैंपियनशिप में बाद में खेले गए जूनियर वर्ग के फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी। भारत ने ये मुकाबला 55-25 से जीतकर अपना गोल्डन डबल पूरा किया।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एफआईएच) के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि यूथ वर्ग के फाइनल में भारत ने मध्यांतर तक बांग्लादेश के खिलाफ 31-14 की बढ़त बना ली थी और फिर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से रवि व रोहित ने सबसे ज्यादा 13-13 गोल दागे। उनके अलावा प्रवीण गिल ने 10 एवं नवदीप व मनीष यादव ने 8-8 गोल किए। बांग्लादेश से अनीक इस्लाम ने 8, रतुलउद्दहन ने 7, अतीक होसेन आकाश व तौफीकुर रहमान 6 गोल करने में सफल रहे।