भारतीयक पैदल चालकों ने 20 किमी पैदल चाल में निराश किया

टोक्यो,भारत के पैदल चालकों संदीप कोमार, राहुल और केटी इरफ़ान ने गुरूवार को 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में निराश किया।
संदीप कुमार 23वें, राहुल 47वें और इरफ़ान 51वें स्थान पर रहे। इटली के मैसिमो स्टानो ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जापान के कोकी इकेदा ने रजत और तोशिकाजु यमनिशि ने कांस्य पदक अपने नाम किया। .