भारी बारिश के कारण मकान के ढहने से नौ मरे, आठ घायल

चेन्नई,  तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के पेरनामबेट में भारी बारिश होने की वजह से शुक्रवार को एक मकान के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य आठ घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि मरने वालों में चार बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं। घायलाें को इलाज के लिए पेरनामबेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह हादसा आज तड़के उस समय हुआ जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे और मकान के ढहने से पीड़ित मलबे में दब गए।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने मलबे में से शवों को निकाल कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button