भूमि में संजय की बेटी का किरदार निभायेगी अदिति

aditi rao haidriमुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी फिल्म भूमि में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाती नजर आ सकती है। प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म मेरीकॉम और ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म सरबजीत बनाने वाले उमंग कुमार अपनी तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म के लिये संजय दत्त का चयन किया गया है। संजय दत्त इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे। बताया है कि भूमि एक भावनात्मक और संवेदनशील ड्रामा है। यह बेटी और पिता के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के लिये उमंग काफी समय से संजय दत्त की बेटी के किरदार के लिये अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे।

उमंग ने इस किरदार के लिये अदिति राव हैदरी का चयन कर लिया है। उमंग कुमार का कहना है कि, अदिति इस किरदार के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं। उनमें वो सब ऐसी चीजें हैं, जो मैं भूमि के किरदार में देखना चाहता था। अदिति बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री हैं और वह भूमि के किरदार को जीवंत कर देंगी। इसीलिए मैंने उनका चुनाव किया है। फिल्म की शूंिटंग फरवरी की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। फिल्म चार अगस्त को फिल्म रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button