कोलकाता, मोबाइल फोन ऐप्स पर अब व्हाट्सएप संदेश और साइरन के जरिए देश के तीन सबसे अधिक भूस्खलन-संभावित गांवों के निवासियों को भूस्खलन के मामूली संकेतों पर भी चेतावनी मिल पाएगी।
जीएसआई के निदेशक आशीष नाथ ने बताया कि ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने पश्चिम बंगाल सरकार के जिला प्रशासन के साथ मिलकर हाल ही में दार्जिलिंग जिले के गिद्दापहाड़, पगलाझोरा और कुर्सियांग ब्लॉक के 14मील वाले गांव के लोगों के लिए ‘भूस्खलन पूर्वसूचना प्रणाली’ विकसित की है।
लोगों को शीघ्रता से चेतावनी देने के लिए एल-ईडब्ल्यूएस मोबाइल एप्स से जुड़ा है। निदेशक ने बताया कि चयनित गांवों में अधिकतर कुर्सियांग ब्लॉक में जीएसआई स्थापित कर दिया गया है और इसने काम करना शुरू कर दिया है।