लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने भ्रष्टाचार एवं लापरवाही की शिकायत पर बिजली विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि दूसरे को पदच्युत कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि अवर अभियंता,बौरामऊ, बीकेटी ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है और अधिशासी अभियंता, विद्युत जानपद वितरण खंड गोमती नगर विजय शंकर जौहरी को पदच्युत कर दिया गया है। अवर अभियंता बौरामऊ, पावर स्टेशन, बीकेटी में तैनात श्री ओमप्रकाश का घूस मांगते वीडियो और रुपए की मांग करते ऑडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर उसे तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार के प्रकरण में विजय शंकर जौहरी को पदच्यूत कर दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार जनता की सुख-सुविधाओं में डाका डालने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की छूट नहीं देगी।अधिकारी/ कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर जनता की सेवा करें अन्यथा कार्रवाई/दण्ड भुगतने के लिए तैयार रहे।