भ्रूण जांच की सूचना दीजिए, एक लाख रुपये इनाम लीजिए
August 16, 2016
वाराणसी, पीसीपीएनडीटी एक्ट पर आईएमए सभागार में आयोजित रविवार को आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने यह घोषणा की। उन्होंने डॉक्टरों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सहयोग की अपील की और प्रशासन की ओर से डॉक्टरों को अनावश्यक परेशान न किए जाने का आश्वासन दिया। बनारस का लिंगानुपात 0 से 6 वर्ष का 885 है जो उत्तर प्रदेश (902) में काफी कम है। बनारस में पांच अल्ट्रसाउंड केंद्रों पर मुकदमा चल रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी निगरानी में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।