भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय समेत प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेटों में गुरुवार को दिसंबर माह के पहले दिन काम की शुरूआत वंदेमातरम के सामूहिक गायन से हुई। भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रगीत वंदेमातरम के गायन में प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदेमातरम गायन में मंत्रालय के साथ -साथ सतपुड़ा एवं विंध्यांचल भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी- कर्मचारी सम्मिलित हुए। श्योपुर कलेक्टर कार्यालय में वन्देमारतम् एवं माध्यप्रदेश गान के साथ काम काज की शुरूआत की गई। माह दिसंबर के प्रथम कार्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य शासन के निर्देशानुसार हर माह के प्रथम कार्य दिवस में वन्दे मातरम् का गायन कर शासकीय काम-काज की शुरूआत की जाती है। डिप्टी कलेक्टर श्री शाक्य, अन्य जिलाधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस वन्दे मातरम् एवं मध्यप्रदेश गान के दौरान कलेक्ट्रेट के सभी शासकीय सेवकों द्वारा वन्दे मातरम् व म.प्र. गान का सस्वर गायन किया गया। अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार डाबर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से वंदेमातरम् का गायन किया। तदपश्चात् शासकीय कार्यों की शुरूआत की। इस अवसर पर खनिज, भू-अभिलेख, उद्योग, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, राजस्व, शिक्षा, कोषालय, तहसील, जिला जनसम्पर्क सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।