लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर में अज्ञात हमलवरों के साथ सशस्त्र मुठभेड़ में शहीद हुए चन्दौली जिला निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव के परिजनो को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।