मतदान की आखिरी तारीख तक के लिये, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिये बनाया ये खास कार्यक्रम
November 30, 2017
नई दिल्ली, कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी मतदान की तारीख तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये एक खास कार्यक्रम बनाया है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी शुरूआत भी कर दी है।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी मतदान की तारीख तक प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक एक सवाल पूछने की रणनीति बनाई है। इसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रतिदिन एक सवाल पूछेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 2 दिवसीय दौरे पर सौराष्ट्र रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा, 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब, गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवालः 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
राहुल गांधी पिछले चुनाव में भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र को ही आधार बनाकर सवाल खड़े कर रहे हैं, ताकि भाजपा को अपने ही वादों का हिसाब देना पड़े। प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता नौ एवं 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अपने दल के प्रचार के लिए गुजरात में हैं।